इंस्टाग्राम जल्द अपनी एप्प में शामिल करेगी नया फीचर, जानें डिटेल

  • इंस्टाग्राम जल्द अपनी एप्प में शामिल करेगी नया फीचर, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Saturday, January 27, 2018-11:30 AM

जालंधरः लोकप्रिय फोटो-शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने वाली है। दरअसल, इंस्टाग्राम ने एक ऐसे फीचर की शुरुआत की है जो यूजर्स को Instagram "Stories" में GIF  स्टिकर को सर्च कर और स्टोरिज के साथ जोड़ने में मदद करेगा। 

 

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि "अब आप स्टोरिज में किसी फ़ोटो या वीडियो में एक स्टिकर जोड़ने के लिए टैप करेंगे , तो आपको अब एक नया GIF ऑप्शन दिखाई देगा। GIPHY द्वारा संचालित हज़ारों स्टिकर से भरे लाइब्रेरी को ऑपन करने के लिए इसे टैप करना होगा।"

 

कंपनी का कहना है कि नए-नए बहुत सारे एनिमेटेड स्टिकर यूजर्स को अपने फोटो और वीडियो को और क्रिएटिव और बेहतर बनाने में मदद करेंगे। GIF स्टिकर सुविधा iOS और एंड्रॉयड दोनों डिवाइसों के लिए Instagram वर्जन 29 के पार्ट के रूप में उपलब्ध है। 


Latest News