इंटेल ने पेश की नई Optane SSD और 3D NAND SSD, जानें खासियत

  • इंटेल ने पेश की नई Optane SSD और 3D NAND SSD, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Thursday, August 10, 2017-3:10 PM

जालंधर- बदलते समय के साथ- साथ टेक्नोलॉजी भी कीफी विकसित हो रही है। इसी के तहत मल्टीनेशनल कंपनी इंटेल अपनी नई Optane SSD और 3D NAND SSD लेकर आई है। जानकारी के अनुसार हाई कैपेसिटी से लैस ये SSD एक नए स्तर का विस्तार करेगी। 

फीचर्स

कंपनी ने बताया है कि ये नई स्लीक और पतली ड्राइव्स आपके स्टोरेज रैक्स में बिलकुल आसानी से फिट हो जाएंगी। इससे कंपनियां एक सर्वर रैक में एक पीटाबाइट तक स्टोरेज कैपेसिटी दे पाएंगे। यह स्टोरेज 3 लाख एचडी मूवीज या 70 सालों तक नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट के लिए काफी है। 

इसके अलावा यह भी बताया है कि नया फॉर्म फैक्टर निकट भविष्य में उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन इसके बारे में अधिक जानकारी या स्पेसिफिकेशन्स नहीं दी गई हैं।  उम्मीद है कि यह एक ऐसी स्टोरेज होगी जो डाटा सेंटर को रिप्लेस कर दे। 


Latest News