इंटेक्स ने पेश किया नया एप्प, अब बचा हुआ डाटा नहीं होगा बर्बाद

  • इंटेक्स ने पेश किया नया एप्प, अब बचा हुआ डाटा नहीं होगा बर्बाद
You Are HereGadgets
Wednesday, August 23, 2017-11:46 AM

जालंधरः घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक नया डाटाबैक एप्प लांच किया है। इस एप्प यूजर्स को वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी बचे हुए डेटा को यूज करने की सुविधा प्रदान करती है। बता दें कि डेटाबैक एप्प इंटेक्स के आने वाले स्मार्टफोन में इनबिल्ट होगा और पुराने फोन में ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाएगा। डाटाबैक एप्प की सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए यूजर्स को इंटरनेट कनेक्शन की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। 

 

जानें इस एप्प से जुड़ी सारी डिटेल्स

यह ऐप डेटा सेवर है। इसके जरिए यूज़र्स हर महीने 500MB तक अपना 2G, 3G और 4G डेटा को सेव कर पाएंगे। साथ ही ‘data saver’ ऑप्शन से हर दिन 20% डेटा बचाया जा सकता है। डेटाबैक एप्प में लाइव ट्रैकर दिया गया है, जो रियर टाइम में खर्च होने वाले डेटा की जानकारी देगा और साथ ही यूज़र्स ये भी चेक कर पाएंगे कि पूरे महीने में उन्होंने किस एप्प में कितना डेटा कंज्यूम किया है।

 

बता दें कि इस एप्प में Spin &Win फीचर मौजूद है। इसमें यूजर्स को कई ऑफर दिए जाएंगे। स्पिन एंड व्हील खेलने पर यूज़र्स को 50MB तक फ्री डेटा दिया जाएगा।


Latest News