भारत में Intex ने लांच किया सस्ता 4G स्मार्टफोन

  • भारत में Intex ने लांच किया सस्ता 4G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, September 29, 2017-7:05 PM

जालंधर- भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। इस नए फोन का नाम Aqua A+ है और इसकी कीमत 3,999 रुपए है। Aqua A+ स्मार्टफोन को 4G VoLTE के साथ लांच किया गया है। जल्द ही इस स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही यह फोन ब्लैक और शैंपेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

 

स्पेसिफिकेशन्स 


इंटेक्स Aqua A4+ का डिसप्ले 4.5-इंच, प्रोसेसर 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9822, रैम 1GB और इंटरनल स्टोरेज 64GB, रियर कैमरा 5 व फ्रंट कैमरा 2 MP दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में एंड्राइड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

 

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे का टॉकटाइम और 300 घंटे का standby टाइम देगी। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 4G और VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS भी दिया गया है। 


Latest News