पेश हुअा Swift का iCreate वर्जन, कई नए फीचर्स से है लैस

  • पेश हुअा Swift का iCreate वर्जन, कई नए फीचर्स से है लैस
You Are HereGadgets
Tuesday, February 13, 2018-6:17 PM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में चल रहे अॉटो एक्सपो 2018 में मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट (Swift) iCreate कार को लांच कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस कार को 12 वेरियंट में लांच किया गया है। जिसमें पेट्रोल, डीजल के साथ ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट वेरियंट भी शामिल हैं।

इंजनः

इंजन की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरियंट में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 6,000 Rpm पर 83 पीएस का पावर और 4,200 Rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहगीं, इसके डीजल मॉडल की बात करें तो इसमें 1.3 लीटर का मल्टीजेट इंजन लगा है, जो 2,000 Rpm पर 190 Nm टॉर्क जेनरेट करने के साथ ही 4,000 Rpm पर 75 पीएस पावर देता है।

PunjabKesari

फीचर्स व खासियतः

फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक LED हेडलेंप्स, हेलोजन फॉग लेम्प, फ्लोटिंग रूफ, डायमंड कट अलॉय, रियर वाइपर एंड वाशर, न्यू स्टीयरिंग व्हील,  न्यू HVAC कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें नेविगेशन सिस्टम और 28km का माइलेज भी दी गई है। इस कार की सबसे बडी खासियत इसमें स्पोर्टी और दमदार लुक दिया गया है।  

PunjabKesari
कीमतः

कीमत की बात करें तो इस कार की शुरूअाती कीमत कंपनी ने 4.99 लाख रुपए रखी है और इसकी डिलीवरी  8 फरवरी, 2018 से शुरू हो गई है। 

PunjabKesari

 

 

 


Latest News