Invens ने भारत में लांच किए तीन नए स्मार्टफोन्स

  • Invens ने भारत में लांच किए तीन नए स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Tuesday, January 23, 2018-9:50 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Invens ने भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन लांच कर दिए है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को डायमंड 2, फाइटर 1 और फाइटर 2 के नाम से लांच कर दिया है। कीमत की बात करें तो इनकी कीमत क्रमश:  7,490 रुपए , 8,990 और 11,490 रुपए रखी है। वहीं, ग्राहक इस स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डायमंड 2, फाइटर 1 और फाइटर 2 तीनों में ही 5 इंच 720x1280 पिक्सल डिस्प्ले दी गई है। यह तीनो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर अधारित है। इन स्मार्टफोन्स में 1.3Ghz क्वॉड कोर प्रोसैसर दिया गया है। वहीं,  डायमंड 2 और फाइटर 1 में 2GB रैम दिया गया है, वहीं फाइटर 2 में 3GB रैम दिया गया है. इसी तरह डायमंड 2 और फाइटर 1 की इंटरनल मेमोरी 16GB की है, वहीं फाइटर 2 की इंटरनल मेमोरी 32GB की है।


 .

इन तीनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डायमंड 2, फाइटर 1 और फाइटर 2 तीनों में ही 5 इंच 720x1280 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है. आउट ऑफ द बॉक्स ये तीनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 7.0 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे. इन स्मार्टफोन्स में 1.3Ghz क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। डायमंड 2 और फाइटर 1 में 2GB रैम दिया गया है, वहीं फाइटर 2 में 3GB रैम दिया गया है। इसी तरह डायमंड 2 और फाइटर 1 की इंटरनल मेमोरी 16GB की है, वहीं फाइटर 2 की इंटरनल मेमोरी 32GB की है।

 

इसके अलावा डायमंड 2 में 2800mAh की बैटरी दी गई है वहीं फाइटर 1 और फाइटर 2 में 3200 mAh की बैटरी ग्राहकों को मिलेगी। वहीं, तीनों ही स्मार्टफोन्स में ग्राहकों को फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। 
 
 


Latest News