आईटेल ने लांच किए नए बजट स्मार्टफोन, फुल स्क्रीन डिस्प्ले से हैं लैस

  • आईटेल ने लांच किए नए बजट स्मार्टफोन, फुल स्क्रीन डिस्प्ले से हैं लैस
You Are HereGadgets
Tuesday, March 20, 2018-3:17 PM

जालंधर- घरेलू कंपनी आईटेल ने मार्केट में अपने तीन नए किफायती स्मार्टफोन्स को लांच कर दिया है। लांच हुए इन तीन स्मार्टफोन्स के नाम A44 प्रो, A44 और S42 है।  कंपनी ने आईटेल A44 की कीमत 5799 रूपए और आईटेल S42 की कीमत 8799 रूपए रखी है। हांलाकि अभी आईटेल A44 प्रो की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

 

itel S42

आईटेल S42 में 5.65-इंच का HD प्लस फुलस्क्रीन डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन क्वालकोम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर पर चलता है। इस डिवाइस में 3GB रैम व 16GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फ्लैश लाइट सुविधा के साथ है। इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

 

itel A44 और A44 Pro 

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5.45-इंच का फुलस्क्रीन डिस्प्ले है। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन्स में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फ्लैश के साथ मिलेगा। A44 और A44 प्रो में 2400mAh की बैटरी OTG सपोर्ट के साथ है। वहीं इन दोनों स्मार्टफोन्स में भी फिंगरप्रिंट सेंसर्स पीछे दिए गए हैं।

 

बता दें कि A44 में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है जबकि A44 प्रो में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। इसके अलावा, आईटेल A44 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है तो वहीं आईटेल A44 प्रो में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश लाइट खूबी के साथ है। वहीं बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन्स जल्दी ही देशभर में ऑफलाइन माध्यम से चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।


Latest News