जगुआर ने चीन से वापिस मंगवाई अपनी 8,952 कारें, जानें कारण

  • जगुआर ने चीन से वापिस मंगवाई अपनी 8,952 कारें, जानें कारण
You Are HereGadgets
Sunday, January 14, 2018-9:49 PM

जालंधर- टाटा मोटर्स की लग्जरी कार जगुआर Land Rover ने खराब एयरबैग की वजह से चीन से 8,952 लैंड रोवर को वापस मंगाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 19 जून 2012 से एक अक्तूबर 2013 के बीच बनाई गई जगुआर XF को 19 जनवरी से वापस मंगाना शुरू करेगी।

 

बताया जा रहा है कि एयरबैग के खुलने पर गैस जेनरेटर के टूटने की आशंका के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है, जिसमें जेनरेटर के टूटने से यात्रियों को चोट लगने का खतरा होता है। वहीं कंपनी सभी प्रभावित वाहनों की जांच करेगी और खराब पुर्जों को फ्री में बदलेगी। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि Jaguar जल्द अपनी लैंड रोवर कारों को इलैक्ट्रिक वर्जन में बदल देगा।


Latest News