4G डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो ने फिर से मारी बाजी

  • 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो ने फिर से मारी बाजी
You Are HereGadgets
Friday, March 30, 2018-4:08 PM

जालंधर- टेलीकॉम सेक्टर में अपने धमाकेदार प्लान्स से हलचल मचा देने वाली कंपनी रिलायंस जियो से संबंधिता एक नई जानकारी सामने अाई है। रिपोर्ट के अनुसार जनवरी महीने में औसत अधिकतम डाउनलोड स्पीड के लिहाज से रिलायंस जियो ने बाजी मारी है। इस दौरान जियो के नेटवर्क पर औसत अधिकतम डाउनलोड स्पीड 21.3 एमबीपीएस रही है।

 

वहीं इस दौरान भारती एयरटेल के नेटवर्क पर औसत 4 जी डाउनलोड स्पीड 8.8 एमबीपीएस रही। वहीं इसी दौरान वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के लिए औसत डाउनलोड स्पीड क्रमश: 7.2 एमबीपीएस और 6.8 एमबीपीएस रही। हालांकि इसी दौरान 4 जी अपलोड स्पीड के लिहाज से आइडिया अव्वल रही है।

 

इसके अलावा 5.5 एमबीपीएस अपलोड स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरे, 4.5 एमबीपीएस स्पीड के साथ रिलायंस जियो तीसरे और 3.9 एमबीपीएस स्पीड के साथ भारती एयरटेल चौथे स्थान पर रही है। 
 


Latest News