जियो पेमेंट बैंक शुरू, पेटीएम को मिलेगी टक्कर

  • जियो पेमेंट बैंक शुरू, पेटीएम को मिलेगी टक्कर
You Are HereGadgets
Thursday, April 5, 2018-10:02 AM

जालंधरः भारत की प्रमुख 4जी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने अपना पेमेंट बैंक शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने दी है। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने एक प्रेस वि​ज्ञप्ति जारी कर बताया है कि रिलायंस जियो की पेमेंट बैंक सर्विस शुरू हो चुकी है और आज 4 अप्रैल से​ जियो पेमेंट बैंक को व्यावसायिक रुप से काम शुरू करने की अनुमति भी दे दी गई है।

 

जियो पेमेंट बैंक शुरू होने के बाद उम्मीद है कि बाकी कंपनियों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। खासतौर से एयरटेल और पेटीएम रिलायंस जिओ के टारगेट पर रहेंगी।

 

जियो पैमेंट बैक शुरू होने से यूजर्स को ये फायदे मिलने की उम्मीदः 

 

- पेमेंट बैंक में कोई भी सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है।
- सेविंग अकाउंट पर ग्राहक को ज्यादा ब्याज मिल सकता है।
- जियो डेबिट कार्ड भी जारी कर सकती है।
- एक अकाउंट में 1 लाख रुपए तक जमा कराने की सुविधा होगी।
- कुछ छोटे बिजनेस फर्म अपने 5 से 6 कर्मचारियों के लिए सैलरी अकाउंट ओपन कर पाएंगे।

 


Latest News