दिसंबर में लांच होगा Jio Payments Bank: रिपोर्ट

  • दिसंबर में लांच होगा Jio Payments Bank: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Monday, October 9, 2017-6:48 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी जियो लगातार अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ नया पेश करती रहती है। वहीं अब कंपनी की योजना इस साल के खत्म होने से पहले जियो पेमेंट्स बैंक शुरू करने की है।


रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो फोन की डिलिवरी शुरू होने के साथ जियो पेमेंट्स बैंक भी लॉन्च करना चाहते थे। जियो पेमेंट्स बैंक के साथ रिलायंस जियो और एसबीआई दोनों का लक्ष्य बड़े ग्राहक वर्ग पर है। रिलायंस जियो का नेटवर्क दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया है। 

 

इसके अलावा बताया गया है कि जियो पेमेंट्स बैंक रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी में बनेगा।

 

बता दें कि भारत में पेमेंट्स बैंक की शुरुआत करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थी। पेमेंट्स बैंक देश में अधिकतम जनसंख्या तक बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं पहुंचाने के लिए भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। 2014 में शुरू हुए पेमेंट बैंक के जरिए, ग्राहकों को बिना किसी फिज़िकल बैंक जाए अपने स्मार्टफोन से ही ट्रांज़ेक्शन करने की सुविधा मिलती है।
 


Latest News