जल्द जियो फोन को मिलेगी नई अपडेट, शामिल होगा गूगल असिस्टेंट

  • जल्द जियो फोन को मिलेगी नई अपडेट, शामिल होगा गूगल असिस्टेंट
You Are HereGadgets
Sunday, December 10, 2017-4:30 PM

जालंधर- टैक जाएंट गूगल ने हाल ही में बताया है कि वह जियोफोन के लिए गूगल असिस्टेंट का एक खास वर्जन को पेश करेगी। गूगल ने दुनिया में पहली बार किसी फीचर फोन के लिए गूगल असिस्टेंट को पेश किया है। गूगल असिस्टेंट एआई पर आधारित एक एप्प है जो कि यूजर के बोलने (आवाज) पर काम करता है। वहीं खबर मिली है कि जियोफोन में गूगल असिस्टेंट इसी महीने के आखिर तक काम करने लगेगा। कंपनी जियोफोन यूजर्स को अपडेट भेजेगी जोकि इसी महीने 25 तारीख के अासपास मिल सकती है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

 

वहीं जियोफोन हेलो जियो नामक एक एप्प पहले से ही मौजूद है जिसे जियो ने खुद केवल जियोफोन के लिए बनाया है और बताया जा रहा है कि जियोफोन में हेलो जियो व गूगल असिस्टेंट दोनों ही काम करेंगे। उपयोक्ता काल, एसएमएस व इंटरनेट सर्च जैसे काम वायस कमांड के जरिए इन दोनों से कर सकेंगे। 

 

बता दें कि जियो फोन को 1,500 रूपए देकर खरीदा जा सकता है और यह राशि 36 महीने में दो किस्तों में रिफंड कर दी जाएगी। अब देखना होगा कि इस नए फीचर के अाने के बाद जियो फोन को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।


Latest News