Jio यूजर्स को झटका, कंपनी ने बढ़ाई प्लांस की कीमतें

  • Jio यूजर्स को झटका, कंपनी ने बढ़ाई प्लांस की कीमतें
You Are HereGadgets
Friday, October 20, 2017-5:15 PM

जालंधर- 4जी नेटवर्क को लेकर पूरे भारत में मशहूर हुई कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने प्रीपेड प्लांस में काफी बदलाव कर दिया है। कम्पनी ने अपने कुछ 4जी प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की हैं वही कुछ की वैलिडिटी कम कर दी गई है। तो आइये जानते हैं कंपनी ने किन-किन टैरिफ प्लान्स में बदलाव किया है।

 

399 रुपए

399 रुपए का प्लान अब भी जारी है लेकिन इसकी वैलिडिटी कम कर दी गई है। रिलायंस जिओ के नए धन धना धन प्लान के मुताबिक, 399 रुपए के रिचार्ज पर अब ग्राहकों को 70GB डाटा 70 दिनों के लिए 1GB प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा और इसके साथ अनलिमिटेड कॉल जैसे पुराने ऑफर्स पहले की तरह मिलते रहेंगे।


459 रुपए

रिलायंस जिओ के 459 रुपए के रिचार्ज पर ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड लोकल/STD कॉल और हर दिन 1GB 4G डाटा 84 दिनों के लिए मिलेगा। इसके साथ ही फ्री SMS और जिओ एप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन पहले की तरह ही मिलते रहेंगे।

 

509 रुपए 

कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है, पहले इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की थी लेकिन अब बदलाव के बाद इसकी वैलिडिटी 49 दिनों की हो गई है। 509 रुपए वाले प्लान के तहत ग्राहकों को 4G स्पीड पर अब 2GB प्रतिदिन डाटा के हिसाब से कुल 98GB डाटा मिलेगा।

 

999 रुपए 

इस टैरिफ प्लान में पहले जहां 90GB डाटा मिलता था, वही अब ग्राहकों को कुल 60GB डाटा मिलेगा लेकिन इसकी वैलिडिटी अब भी 90 दिनों की ही होगी। 

 

1999 रुपए 

कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को 155GB के बजाय 125GB डाटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 180 दिनों की होगी। 

PunjabKesari

4999 रुपए

जिओ के इस प्लान में अब ग्राहकों को 380GB के बजाय 350GB डाटा मिलेगा और वैलिडिटी 360 दिनों की होगी। 
 

149 रुपए

इस प्लान में ग्राहकों को अब 2GB की जगह 4.2GB डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। इस प्लान के साथ मिलने वाले बाकी ऑफर में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। 


19 रुपए

अब रिलायंस जिओ के 19 रुपए के रिचार्ज पर 200MB के बजाय 150MB डाटा एक दिन के लिए मिलेगा।


Latest News