विंडो 10 पर आधारित है JLT MT2010  टैबलेट

  • विंडो 10 पर आधारित है JLT MT2010  टैबलेट
You Are HereGadgets
Friday, November 24, 2017-4:13 PM

जालंधरः ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी JLT ने अपना नया टैबलेट JLT MT2010 के नाम से लांच किया है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी के इस नए टैबलेट की कीमत बजट रेंज में हो सकती है। बता दें कि कंपनी का यह नया टैबलेट विंडो 10 पर अधारित है। 

 

JLT MT2010 टैबलेट के फीचर्स

डिस्प्ले  10.1 इंच की HD डिस्प्ले (

रेजोल्यूशन

1920 ×1200 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.83GHz क्वॉड कॉर Celeron N2930 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  5MP
फ्रंट कैमरा  2MP
बैटरी  5140mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  विंडो 10
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n और 4G LTE

 


Latest News