सिर्फ 30 मिनट में सेल आउट हुआ Infinix Note 4 स्मार्टफोन

  • सिर्फ 30 मिनट में सेल आउट हुआ Infinix Note 4 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, August 4, 2017-10:34 AM

जालंधरः हांग-कांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने 1 अगस्त को भारतीय मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Infinix Hot 4 Pro और Infinix Note 4 को लांच किए है। इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 7,499 और 8,999 रुपए है।  Infinix Note 4 स्मार्टफोन को 3 अगस्त को एक्सक्लुसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। 

वहीं, यह स्मार्टफोन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। कंपनी का कहना है कि 30 मिनट में Infinix Note 4 स्मार्टफोन का पूरा स्टॉक सेल आउट हो गया था। यह स्मार्टफोन 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। वहीं, पहली सेल में पहले 5 मिनट में 500 यूनिट प्रति मिनट की दर से Infinix Note 4 स्मार्टफोन को सेल किया गया है।

फ्लिपकार्ट पर Infinix Note 4 स्मार्टफोन पर कुछ ऑफर्स दिए भी दिए गए थे। ऑफर में हॉटस्टार प्रीमियम के तौर पर दो महीने की मुफ्त सदस्यता दी जा रही है। साथ ही 100 दिनों में स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही 8,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप Infinix Note 4 स्मार्टफोन को 3 अगस्त से 4 अगस्त के बीच खरीदते हैं, तो 15 प्रतिशत का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट फैशन और प्रोडक्ट पर दिया जा रहा है। वहीं, आइडिया यूजर्स को 443 रुपए के रिचार्ज पर 84जीबी डाटा दिया जा रहा है।
 
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.7-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 1.3GHz मीडियाटेक MT6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। Infinix Note 4 स्मार्टफोन को 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दिया गया है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से इस स्मार्टफोन में 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें  13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,300एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड नौगट पर आधारित XOS पर चलेगा।
 
 


Latest News