कार्बन ने लांच किया नया टाइटेनियम जंबो 2 स्मार्टफोन

  • कार्बन ने लांच किया नया टाइटेनियम जंबो 2 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, February 16, 2018-5:06 PM

जालंधरः भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन टाइटेनियम जंबो 2 लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए रखी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए एयरटेल से पार्टनरशिप की है जिसके तहत ग्राहक को एयरटेल की तरफ से 2000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक के बाद इसकी प्रभावी कीमत 3,999 रुपए है। वहीं, यह स्मार्टफोन ऑनलाइन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
 

बता दें कि एयरटेल ने इस स्मार्टफोन के लिए एक स्पेशल ऑफर भी लांच किया है जिसके तहत 169 रुपए का रिचार्ज कराने पर अनलिमिटेड लोकल/STD कॉल और हर रोज 1GB डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। अॉफर की बात करें तो कैशबैक के बाद अगले 18 महीने में कुल मिलाकर कम से कम 3500 रुपए के बराबर एयरटेल का रिचार्ज कराना होगा। 18 महीने तक सफल रिचार्ज के बाद एयरटेल की तरफ से ग्राहक को 500 रुपए कैशबैक मिलेगा। इसके बाद अगले 19 से 36 महीने तक फिर 3500 रुपए के बराबर रिचार्ज कराने के बाद 1500 रुपए कैशबैक मिलेगा।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। यह स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड कोर-प्रोसेसर पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम व 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 
 


कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटुथ, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, GPS, OTG सपोर्ट, माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।  
 
   
 


Latest News