ऑनलाइन शॉपिंग से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान

  • ऑनलाइन शॉपिंग से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान
You Are HereGadgets
Tuesday, October 17, 2017-5:23 PM

जालंधर- अाज के डिजिटल दौर में ज्यादातर शॉपिंग ऑनलाइन की जा रही है। वहीं अक्सर देखा जाता है कि कई कंपनियां लुभावने अॉफर्स से लोगो को अपनी अोर आकर्षित करने का प्रयास करती है। अाज हम अापको एेसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे अाप इन लुभावने अॉफर्स की असलीयत का पता लगा सकते है। अाइए जानते है इनके बारे में

 

सीमित समय के ऑफर

दिवाली सेल का आखिरी दिन हो या स्वतंत्रता दिवस की सेल का, कई बार ये फाइनल दिन देखकर आप सोचते हैं कि जो फोन या लैपटॉप या दूसरी चीज़ आपको पसंद आई थी उसे तुरंत खरीद डालें। ऐसे में बिना ठीक तरह से विचार किए आप गलत चीज़ ले बैठते हैं। अगर दिवाली सेल गई है, तो उसके बाद नए साल की, होली की, स्वतंत्रता दिवस वगैरह की भी सेल आएंगी और प्रॉडक्ट्स की कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होगा।

 

एप्प अलर्ट्स

एप्प से आने वाले अलर्ट्स से ऑनलाइन रीटेलर शॉपिंग के लिए लुभाते हैं। कुछ घंटों की फ्लैश सेल वाले मेसेज देखकर अक्सर लोग जल्दबाजी में शॉपिंग कर बैठते हैं। 30% या ज्यादा डिस्काउंट दिखाने वाली 2 घंटे की सेल में लोग फंसते हैं।

 

एक्सचेंज डिस्काउंट

कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट नहीं बल्कि सिर्फ एक्सचेंज ऑफर होते हैं। ये देखने में भले ही आकर्षक लगें, लेकिन कई बार आप अपना पुराना डिवाइस बहुत ही कम कीमत पर दे बैठते हैं।

 

अलग-अलग कीमतें

कई ऑनलाइन रीटेलर इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं। यहां हाई-डिमांड वाले प्रॉडक्ट्स की कीमतें ज़रूरत के मुताबिक बहुत जल्दी-जल्दी बदली जाती हैं। कई बार कई प्रॉडक्ट्स के दाम एक ही दिन में कई बार बदल जाते हैं। कई ट्रैवल वेबसाइट्स ऐसा करती हैं। किसी दिन आपको कीमत काफी ज्यादा नजर आएगी। अगर वीकेंड पर देखेंगे तो बाकी दिनों से ज्यादा कीमत दिखेगी। 

 

फ्लाइट टिकट पर डिस्काउंट 

अधिकतर विज्ञापन वाले ई-मेल आपको अधूरी जानकारी देते हैं। क्रॉस चेक करने पर आप पाएंगे कि जो किराया आपको दिखाया गया है वह दरअसल बेस किराया ही है। टैक्स जुड़ने के बाद कीमतें ऊपर चली जाती हैं। दूसरा, कई बार सस्ते टिकट रिफंडेबल नहीं होते।
 


Latest News