नई हाइब्रिड तकनीक को लाने की तैयारी में Kia मोटर्स

  • नई हाइब्रिड तकनीक को लाने की तैयारी में Kia मोटर्स
You Are HereGadgets
Sunday, May 20, 2018-9:56 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किया मोटर्स एक नई हाइब्रिड तकनीक पर काम कर रही है। इस नई तकनीक को इकोडायनमिक्स प्लस माइल्ड हाइब्रिड का नाम दिया गया है और इस साल के मध्य तक पेश किया जा सकता है। इस नई तकनीक के जरिए गाड़ियों में पावर देने के लिए 48 वोल्ट की अतिरिक्त बैटरी दी गई है। वहीं 48-वोल्ट पावरट्रेन तकनीक लाने के बाद किया मोटर्स पहली ऐसी कंपनी बन गई है जो हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड, बैटरी-इलेक्ट्रिक और 48-वोल्ट तकनीक को पेश कर रही है।

 

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2025 तक 16 एडवांस पावरट्रेन वाहन लांच करने की योजना बना रही है, जिनमें पांच नए हाइब्रिड, पांच प्लग-इन हाइब्रिड, पांच बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहन और 2020 में एक नया फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वाहन शामिल है।कोडायनामिक्स प्लस डीजल माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन तकनीक किया को क्लीन डीजल इंजन की पेशकश करने में सक्षम बनाएगा।

 

इसके अलावा कम एक्सेलरेशन के दौरान इंजन लोड को कम किया जाता है। डाउनहिल या जंक्शन की तरफ जाने पर, एमएचएसजी 'जेनरेटर' मोड में स्विच करता है। इस तकनीक में क्रैंकशाफ्ट से निकली एनर्जी फिर से बैटरी को रिचार्ज करने के लिए स्विच करती है। इस प्रणाली को एक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। 


Latest News