जानिए गोरिल्ला ग्लास के बारे में यह अहम जानकारी

  • जानिए गोरिल्ला ग्लास के बारे में यह अहम जानकारी
You Are HereGadgets
Saturday, August 12, 2017-6:35 PM

जालंधर- अाज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। वहीं अब ज़्यादातर स्मार्ट फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास मे ही आने लगी है।जिससे  स्मार्ट फोन की डिस्प्ले काफी मजबूत आने लग गयी है और ये स्क्रीन मजबूत होने के साथ साथ स्क्रैच प्रूफ भी हो गयी है। अाइए जानते है इसके बारे में 

कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास

यह एक तरह का आधुनिक मजबूत ग्लास है। जिसको कोरनिंग नाम की कंपनी बनाती है। इसी तरह ड्रैगन ग्लास के नाम से भी इस तरह के ग्लास बनाए जा रहे है। परंतु गोरिल्ला ग्लास ज्यादा प्रसिद्ध है। 

हाल ही मे गोरिल्ला की पाँचवी जेनेरेशन लांच  हुई है जिसका वजन बहुत हल्का और यह पतला होने के साथ साथ डैमेज रेजिस्टेंट भी है। यह ग्लास एल्युमीनियम का बना होता है। वहीं गोरिल्ला ग्लास को ना केवल स्मार्टफोन बल्कि टीवी, पर्सनल कम्यूटर, नोटबुक, स्मार्टवाॅच आदि के डिस्प्ले में भी प्रयोग किया जाने लगा है। यह ग्लास अमेरिका, कोरिया और ताइवान आदी देशों में बनाया जाता है।

बता दें कि गोरिल्ला ग्लास का सबसे पहला वर्जन फ़रवरी 2008 को लांच हुआ था। इसका इस्तेमाल सबसे पहले सैमसंग कंपनी ने अपने स्मार्ट फोन गैलेक्सी नोट 7 में किया था। 


Latest News