Lamborghini ने पेश की अपनी दमदार कार Urus, टॉप स्पीड 305 kmph

  • Lamborghini ने पेश की अपनी दमदार कार Urus, टॉप स्पीड 305 kmph
You Are HereGadgets
Tuesday, December 5, 2017-2:48 PM

जालंधर- इतालवी सुपरकार निर्माता कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने अपनी एक नई शानदार कार Urus को पेश कर दिया है। इस कार की खासियत यह है कि यह बिना चाबी के स्टार्ट होती है और दावा किया जा रहा है कि यह कार दुनिया की सबसे तेज एसयूवी है। वहीं युरस का मतलब 'जंगली सांड' होता है और कंपनी अपनी इस कार की डिलीवरी अगले साल से शुरू करेगी। कीमत की बात करें इस कार की कीमत 200,000 डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 29 लाख रुपए है।

PunjabKesari

इंजन 

लैम्बॉर्गिनी ने इस कार में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया है। यह इंजन 641 बीएचपी की पावर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इंजन को 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया है।

PunjabKesari

तूफानी रफ्तार

इस कार को 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 12.8 सेकंड्स का समय लगता है। वहीं कार की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

PunjabKesari

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग के लिए कार के आगे के पहिए में 440 एमएम और पिछले पहिए में 370एमएम कार्बन सिरेमिक ब्रेक्स दिए गए हैं। इसमें 21 इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं।


PunjabKesari


Latest News