लैपटॉप में बैटरी बैकअप कम होने के ये है 4 बड़े कारण

  • लैपटॉप में बैटरी बैकअप कम होने के ये है 4 बड़े कारण
You Are HereGadgets
Saturday, August 5, 2017-10:47 AM

जालंधरः रोजमर्रा की जिंदगी में लैपटॉप हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। लैपटॉप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना में काफी आसानी होती है। इसके अलावा, लैपटॉप के जरिए आप कहीं भी बैठें अपने सारे काम आसानी से कर सकते हैं। नया लैपटॉप खरीदने के बाद वह एक बार चार्ज करने पर 2-3 घंटो तक काम करता है।ज्यादातर कंपनियां दावा करती हैं कि उनके लैपटॉप 4 से 6 घंटे की बैटरी लाइफ देंगे। लेकिन वास्तव में, लैपटॉप का बैकअप टाइम पूरी तरह से आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है। आज हम आपको आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के कुछ आसान उपाय बताएंगे। 

बैटरी बैकअप कम होने के कारण:

हमें जांच लेना चाहिए कि हमारा चार्जर सही से काम करता है या नहीं। कई बार एेसा होता है कि किसी लैपटॉप का चार्जर फास्ट या स्लो काम करता है।

- अगर आपके लैपटॉप की बैटरी 1-2 घंटे में चार्ज नहीं हो रही हैं तो जांच लें कि कहीं बैटरी ओवरहीट तो नहीं हो रही है।

- अगर आपके लैपटॉप की बैटरी ज्यादा हिट हो रही हैं तो उसे तुरंत लैपटॉप से निकाल के ठंडे स्थान पर रखें। लेकिन लैपटॉप की बैटरी का रोज हिट होना सही नहीं है। अगर ऐसा होता है तो, हो सकता है कि आपकी बैटरी या चार्जर खराब हो।

- आमतौर पर हम बैटरी के ओवरहीट होने की समस्या को नजरअंदाज करते हैं लेकिन यह मुख्य कारण होता है बैटरी लाइफ कम होने के।

-  लैपटॉप को ओवरचार्ज करना भी बैटरी के लाइफ को कम कर देता है।
 


Latest News