लेटेस्ट 8th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ लांच हुआ हुवावे मेटबुक D (2018)

  • लेटेस्ट 8th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ लांच हुआ हुवावे मेटबुक D (2018)
You Are HereGadgets
Wednesday, December 27, 2017-10:15 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी हुवावे ने मंगलवार को अपना नया लैपटॉप मेटबुक D (2018) के नाम से चीन में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए लैपटॉप को तीन वेरियंट में पेश किया है। जिसमें i5 मॉडल 256GB SSD स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 50,761 रुपए, i5 मॉडल 128GB SSD + 1TB HDD स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 53,696 रुपए और i7 मॉडल की कीमत 65,437 रुपए रखी है। 

 

स्पेसिफिकेशन

हुवावे के नए लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। इस नई सीरीज की खासियत इसका लेटेस्ट 8th जनरेशन इंटेल कोर i5 और कोर i7 प्रोसेसर्स हैं। इसका बेसिक मॉडल कोर i5 प्रोसेसर व 256GB SSD स्टोरेज के साथ है, वहीं इसका अन्य कोर i5 वेरिएंट 28GB SSD + 1TB HDD स्टोरेज क्षमता के साथ है। वहीं इसका हाई-एंड कोर i7 मॉडल 128GB SSD + 1TB HDD स्टोरेज के साथ है। इस लैपटॉप में 8GB रैम दी गई है और ये विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।


 
पावर बैकअप की बात करें तो इन लैपटॉप में Nvidia MX150 ग्राफिक्स कार्ड और 43.3Wh बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का कहना है कि ये 10 घंटे की बैकअप क्षमता के साथ है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए दो USB 3.0 पोर्ट्स, एक USB 2.0 पोर्ट, HDMI पोर्ट और डुअल-एंटीना खास वाई-फाई के लिए डिजाइन किया गया है।
 


Latest News