Lava Z60 स्मार्टफोन लांच, कीमत 6,499 रूपए

  • Lava Z60 स्मार्टफोन लांच, कीमत 6,499 रूपए
You Are HereGadgets
Thursday, September 28, 2017-9:53 AM

जालंधरः भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने आज अपने नए स्मार्टफोन Z60 को लांच किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 6,499 रूपए रखी है। वहीं, अगर कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक कलर के ऑप्शंस के साथ  उपलब्ध है।

 

लावा Z60 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले है जिसका रेज्योलेशन 854 x 480 पिक्सल्स है। इसके साथ ही इसमें 1.1 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

 

स्टोरेज

फोन में 1GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

 

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। दोनों ही कैमरे ब्यूटी, बॉके और फनी कैम जैसे फीचर्स से लैस है और दोनों कैमरा के साथ LED फ्लैश की सुविधा दी गई है।

 

बैटरी बैकअप

फोन को पावर देने के लिए इसमें  2500 mAh की रिमूवेबल बैटरी है जोकि पावर सेवर मो़ड के साथ है, इसके लिए कंपनी का कहना है कि इसकी टॉकटाइम क्षमता 3G नेटवर्क पर 12 घंटे है और इसका स्टैंडबाय टाइम 264 घंटे का है।

 

कनेक्टिविटी 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, GPS/AGPS, FM रेडियो, 3.5 मिमी जैक, USB 2.0, एंबियंट लाइट सेंसर, G- सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर आदि हैं।
 
 


Latest News