लेनोवो ने इंटेल 8th-gen प्रोसैसर के साथ पेश की नई ThinkPad सीरिज

  • लेनोवो ने इंटेल 8th-gen प्रोसैसर के साथ पेश की नई ThinkPad सीरिज
You Are HereGadgets
Saturday, January 6, 2018-9:37 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने अपने ThinkPad की अपडेट वेरिएंट सीरीज को पेश कर दिया है, जिनमें ThinkPad X, ThinkPad T और ThinkPad L जैसी सीरीज शामिल है। सभी लैपटॉप्स लेटेस्ट लैपटॉप 8th-जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर और यूएसबी टाइप-सी एड्प्टर्स के साथ लैस है। 

 

Lenovo ThinkPad X सीरीज

ThinkPad X सीरीज के अंदर लेनोवो ने X280 और X380 Yoga लैपटॉप को पेश किया है। ThinkPad X280 की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 63,400 रुपए) और X380 Yoga की शुरुआती कीमत 1,459 डॉलर (लगभग 92,500 रुपए) है। लेनोवो ThinkPad X लाइनअप को जनवरी के आखिर में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

Lenovo ThinkPad T सीरीज

ThinkPad T लाइनअप के अंतर्गत तीन लैपटॉप को पेश किया है। इसमें T480s, T480, और T580 शामिल हैं। ThinkPad T480 की शुरुआती की कीमत 989 डॉलर (लगभग 62,700 रुपए) और ThinkPad T480s की शुरुआती कीमत 1,269 डॉलर ( लगभग 80,500 रुपए) है। वहीं, लेनोवो ThinkPad T580 की शुरुआती कीमत 1,079 डॉलर ( लगभग 68,400 रुपए) है। 

 

Lenovo ThinkPad L सीरीज

ThinkPad L सीरीज के अंदर L380 Yoga, L380, L480, और L580 लैपटॉप शामिल हैं। hinkPad L380 Yoga की शुरुआती कीमत 549 डॉलर (लगभग 34,800 रुपए), ThinkPad L380 की शुरुआती कीमत 449 डॉलर (लगभग 28,500 रुपए), ThinkPad L480 की शुरुआती कीमत 779 डॉलर (लगभग 49,400 रुपए) और ThinkPad L580 की कीमत 769 डॉलर (लगभग 48,700 रुपए) है। लेनोवो ThinkPad L लाइनअप को अगले महीने यानि फरवरी 2018 में उपलब्ध कराया जाएगा।


Latest News