5.65 इंच की डिस्प्ले के साथ लांच होगा Lenovo K520 स्मार्टफोन

  • 5.65 इंच की डिस्प्ले के साथ लांच होगा Lenovo K520 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, March 1, 2018-12:26 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Lenovo K520 को लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले यह स्मार्टफोन टीना गीकबैंच पर लिस्ट हुअा है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 pixel है। इस स्मार्टफोन में 2.0 GHz अॉक्टा-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 3जीबी/4जीबी रैम दी गई है और 32जीबी/64जीबी इंटर्नल स्टोरेज होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी एक्सपेंडेबल किया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo अॉपरेटिंग सिस्टम पर अधारित होगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 mAh की बैटरी हो सकती है। कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G-LTE, ब्लूटुथ, वाईफाई, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल होगें। कलर अॉप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन ब्लैक, लाल और सिल्वर कलर में पेश हो सकता है। 

 
 


Latest News