लेनोवो ने 4 सीरीज़ में लांच किए नए टेबलेट्स, शुरूआती कीमत 12,990 रूपए

  • लेनोवो ने 4 सीरीज़ में लांच किए नए टेबलेट्स, शुरूआती कीमत 12,990 रूपए
You Are HereGadgets
Friday, September 15, 2017-12:33 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नॉलिजी कंपनी लेनोवो ने भारत में 4 नए टैबलेट टैब 4 सीरीज़ में लांच किए है।  इन लेटेस्ट टैब में Tab 4 8, Tab 4 8 Plus, Tab 4 10 और Tab 4 10 plus शामिल है। कंपनी ने इन टैबलेट्स की कीमत 12,990 रुपए से शुरू की है। इस series के सभी टैबलेट्स एंड्रायड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करते हैं।

 

Lenovo Tab 4 8

कीमत- 12,990 रुपए

इस टैब में 8 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। साथ ही इसमें 1.4GHz क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है, टैब 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज के साथ लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी रियर कैमरा और 2एमपी का सेल्फी कैमरा दिया है। टैब में 4जी LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं। वहीं, टैब को पावर देने के लिए इसमें 4850mAh की बैटरी मौजूद है। 

 

Lenovo Tab 4 8 Plus

कीमत- 16,990 रुपए

लेनोवो टैब 4 8 प्लस में 8 इंच का फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। टैब में 3/4जीबी रैम और 16/64जीबी स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी रियर कैमरा और 5एमपी का सेल्फी कैमरा दिया है। यह टैब 4जी LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। इसकी बैटरी 4850mAh की है।

 

Lenovo tab 4 10

कीमत- 24,990 रूपए

लेनोवो का यह टैब 10.1 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1.4GHz क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। टैब में 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी रियर कैमरा और 2एमपी का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं, टैब को पावर देने के लिए इसमें 7,000mAh की बैटरी मौजूद है। 

 

Lenovo Tab 4 10 Plus

कीमत- 29,990 रुपए

लेनोवो टैब 4 10 प्लस में 10.1 इंच का फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। टैब  3/4जीबी रैम और 16/64जीबी स्टोरेज से लैस है। यह टैब 4जी LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। इसकी बैटरी 7000mAh की है।


Latest News