लेनोवो ने टैबलेट खंड में सैमसंग को छोड़ा पीछेः रिर्पोट

  • लेनोवो ने टैबलेट खंड में सैमसंग को छोड़ा पीछेः रिर्पोट
You Are HereGadgets
Saturday, September 16, 2017-10:16 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Lenovo ने दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग को मात देकर बाजार में पहला स्थान हासिल कर लिया है। रिर्पोट के अनुसार, साल 2017 की दूसरी तिमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 21.8 फीसदी रही। 


 
रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक लेनोवो के टैबलेट बिक्री में 12.6 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया, जिसमें मुख्य रूप से वाणिज्यिक खंड में अच्छी बिक्री का हाथ रहा।


 
सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 20.6 फीसदी रही और यह फिसल कर दूसरे स्थान पर आ गया। आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि देश में समीक्षाधीन तिमाही में कुल 7,22,000 टैबलेट्स की बिक्री हुई, जिसमें सभी ब्रांड्स के टैबलेट शामिल थे। वाणिज्यिक खंड में अच्छी बढ़त के बावजूद कुल टैबलेट बिक्री में पिछली तिमाही की तुलना में महज 2.9 फीसदी की वृद्धि हुई।
 


Latest News