LTE सपोर्ट के साथ जल्द लांच होगा लेनोवो Miix 630

  • LTE सपोर्ट के साथ जल्द लांच होगा लेनोवो Miix 630
You Are HereGadgets
Wednesday, April 25, 2018-3:52 PM

जालंधर- चीनी मल्टीनेशल कंपनी लेनोवो ने इस साल जनवरी के महीने में Miix 630 नामक 2-इन-1 टैबलेट का खुलासा किया है। इस टैबलेट की खासियत इसमें शामिल स्नैपड्रैगन 835 और विंडोज 10 की सपोर्ट है। कंपनी ने अपने इस टैबलेट को अभी लांच नहीं किया है लेकिन हाल ही में इसे FCC की मंजूरी मिल गई है। इससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस Miix 630 टैबलेट को लांच किया जा सकता है। हांलाकि लेनोवो ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। 

 

PunjabKesari

 

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि Miix 630 टैबलेट में 4G LTE बैंड का सपोर्ट को भी शामिल किया गया है, जोकि ग्राहकों को इसकी अौर अाकर्षित करेगा। वहीं इस टैबलेट को यूरोप, एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका अादि देशों में पहले पेश किया जाएगा।

 

बता दें कि Miix 630 टैबलेट कुछ समय के लिए लेनोवो स्टोर पर उपलब्ध हुअा था, लेकिन इसे ऑर्डर नहीं किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे मार्केट में पेश किया जा सकता है। 


Latest News