कंप्यूटर मार्केट में अगले दो साल तक टॉप पर आना लक्ष्य: लेनोवो

  • कंप्यूटर मार्केट में अगले दो साल तक टॉप पर आना लक्ष्य: लेनोवो
You Are HereGadgets
Monday, October 23, 2017-10:25 PM

जालंधर- चीन की तकनीकी कंपनी लेनोवो अगले दो साल में देश के कंप्यूटर बाजार में शीर्ष स्थिति बनाने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। देश में कंप्यूटर का कुल बाजार 40 लाख इकाई का है जिसमें 30 लाख नोटबुक कंप्यूटर और 10 लाख डेस्कटॉप कंप्यूटर शामिल हैं।

 

कंपनी के भारतीय कारोबार के कार्यकारी निदेशक (कारोबार एवं ई-वाणिज्य) राजेश थंडानी ने पीटीआई-भाषा से हाल ही में कहा, ‘‘ हम सालाना आधार पर 20% वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। भारत के कंप्यूटर और टैबलेट बाजार में हम अगले दो साल में पहले स्थान पर आना चाहते हैं।’’ 


इसके अलावा उन्होने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों से भारत में उपभोक्ता कंप्यूटर बाजार समान ही बना हुआ है और कंपनी अब गेमिंग, परिवर्तनीय, पतले और हल्के कंप्यूटर जैसी उभरती श्रेणियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है।


Latest News