Lexus ने पेश की अपनी नई ड्राइवरलेस कॉन्सेप्ट कार LS+

  • Lexus ने पेश की अपनी नई ड्राइवरलेस कॉन्सेप्ट कार LS+
You Are HereGadgets
Tuesday, October 31, 2017-9:02 PM

जालंधर- स्टाइलिश कार बनाने वाले लग्ज़री ब्रांड लैक्सस ने अपनी नई ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम वाली कॉन्सेप्ट कार LS+ का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने लेवल 4 सेल्फ-ड्राइविंग टैक्नोलॉजी वाली कारें बनाने की घोषणा भी की है और बताया कि इन कारों में टोयोटा कंपनी से सेफ्टी फीचर्स लिए जाएंगे।

PunjabKesari

वहीं लैक्सस 2020 की शरुआत तक इस तरह की कार को बाजार में लाने का प्लान बना रही है। टोयोटा के ऑटोनोमस ड्राइविंग के एग्ज़िक्यूटिव जनरल मैनेजर केन कोइबुची ने बताया कि, “कंपनी हमेशा सेल्फ-ड्राइविंग कारों को जापान के लिए बनाती है, फिर दूसरे बाजारों में इसे प्रयोग किया जाता है. लेकिन अब कंपनी सभी बाजारों के लिए इस तरह की कारों को एक ही समय पर लाने वाली है.”

PunjabKesari

बता दें कि लैक्सस की ये नई कार LS+ कॉन्सेप्ट कार सड़कों की जानकारी और आस-पास की परिस्थिति जैसे भारी डाटा से चलेगी और अपने आप चलने वाली कारों के और भी उन्नत स्तर पर काम करेगी।
 


Latest News