लेक्सस ने UX Crossover का किया खुलासा, जिनेवो मोटर शो में होगी लांच

  • लेक्सस ने UX Crossover का किया खुलासा, जिनेवो मोटर शो में होगी लांच
You Are HereGadgets
Monday, March 5, 2018-2:18 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी लेक्सस ने अपनी एक नई कार को पेश कर दिया है और इस नई कार का नाम UX क्रॉसओवर है। कंपनी ने अपनी इस कार को कई शानदार फीचर्स से लैस किया है। बताया जा रहा है कि कंपनी 6 मार्च को होने वाले इवेंट में इसे लांच करेगी। हांलाकि अभी तक इस कार की पावर स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

मुकाबला

माना जा रहा है कि अमरीकी मार्केट में लेक्सस UX का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLA, ऑडी Q3 और BMW X1 से होगा। वहीं भारत में भी इस कार को लांच किया जा सकता है।

 

फीचर्स

माना जा रहा है कंपनी UX क्रॉसओवर को तीन ट्रिम ऑप्शन - UX 200, UX 250 और UX 250h में उतारेगी। वहीं इसमे नया वाइड स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस कार में LED हैडलैंप्स, लेक्सस की सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल और एक आक्रामक फ्रंट बंपर के साथ एंगुलर एयर इटेक्स लगाए जाएंगे। बता दें कि इस कार की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी। 


Latest News