LG ने लांच किए अपने तीन नए Air purifiers

  • LG ने लांच किए अपने तीन नए Air purifiers
You Are HereGadgets
Tuesday, November 14, 2017-6:50 PM

जालंधर- अाज के समय में दूषित हवा लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बनी हुई है। इसी को देखते हुए टैक कंपनी एलजी ने अपने ब्रांड के तहत एयर प्यूरिफायर की रेंज पेश ​की है। कंपनी ने प्यूरी केयर नाम से तीन एयर प्यूरिफायर मॉडल पेश किए हैं।वहीं लोगों तक इस प्यूरिफायर की पहॅुंच आसान बनाने के लिए कपंनी ने जीरो डाउन पेमेंट के साथ इसे 15 महीनों के ईएमआई आॅप्शन पर पेश किया है।

 

PunjabKesari

कीमत

कीमत की बात करें तो इसका AS60GDWTO मॉडल 59,930 रुपए, AS95GDWTO मॉडल 98,080 रुपए तथा AS40GWWKO मॉडल 43,580 रुपए में शापिंग साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।

 

PunjabKesari

फीचर्स 

एयर प्यूरिफायर के फीचर्स की बात करें तो यह 360डिग्री तक हवा को शुद्ध करने की क्षमता रखता है। यह प्यूरिफायर 7.5 मीटर तक शुद्ध हवा को फेंकने की क्षमता रखता है जो स्टीम के जरिये भी हवा को घर के हर कोने में पहॅुंचाता है। इसके अलावा एयर प्यूरिफायर की क्षमता बनाए रखने के लिए इसमें 6 स्टैप्स फिल्टरेशन के साथ ही पीएम 1.0 स्मार्ट सेंसर लगाया गया है। बेबी केयर मोड के साथ ही इसमें स्मार्ट थिंक तकनीक दी गई है, जो जमीन के स्तर तक की हवा को शुद्ध करने में सक्षम है।

 

 

 

 


Latest News