एंड्रॉयड 8.1 अोरियो से लैस होगा LG का नया Stylo 4 स्मार्टफोन

  • एंड्रॉयड 8.1 अोरियो से लैस होगा LG का नया Stylo 4 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, June 12, 2018-11:14 AM

जालंधरः साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी अपने नए LG Stylo 4 पर काम कर रही है। लांच से पहले एलजी के इस स्मार्टफोन की जानकारीयां लीक हुई है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की TFT की फुलविजन डिस्प्ले हो सकती है। 1.8GHz क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन अॉक्टकोर प्रोसैसर के साथ इसमें 2 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढाया जा सकता है। 

PunjabKesari

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। एंड्रॉयड 8.1 अोरियो पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3,300mAh की बैटरी लगी होगी। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई (802.11a/b/g/n/ac), जीपीएस/एजीपीएस , ब्लूटुथ 4.2 और माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे शामिल है। 

 

वहीं, इससे पहले LG ने अपनी Q Stylus सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन्स को पेश किया था, जिनमें Q Stylus, Q Stylus+, and Q Stylusα स्मार्टफोन्स शामिल थे। 
 
 


Latest News