दमदार फीचर्स से लैस 10 अगस्त को भारत में लांच होगा LG Q6 स्मार्टफोन

  • दमदार फीचर्स से लैस 10 अगस्त को भारत में लांच होगा LG Q6 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, August 7, 2017-2:16 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने हाल ही में अपनी एक मिड-रेंज Q सीरीज पेश किया था, जिसके तहत उसने सबसे पहला स्मार्टफोन LG Q6 लांच किया था। वहीं, अब कंपनी इस डिवाइस को भारत में इस महीने ही 10 अगस्त को पेश करने जा रही है। साथ ही कंपनी ने एक टीजर इमेज भी टि्वटर पर पोस्ट किया है, जिससे पता चलता है कि इसकी बिक्री एक्सक्लूजिव रूप से अमेजन पर होगी। उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन 20,000 रूपए तक हो सकती है।

LG Q6 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल HD प्लस फुलविजिन डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें भी 18:9 का असपैक्ट रेशियो दिया गया है, जिसे हम इससे पहले LG G6 और सैमसंग गैलेक्सी S8 व S8 प्लस में भी देख चुके हैं। इसके साथ ही इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है। 
 
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सैल्‍फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई802.11 b, g, n, ब्लूटूथ 4.2, NFC, USB टाइप B 2.0 पोर्ट है। 
 


Latest News