4K वीडियो रिकॉर्डिंग स्पोर्ट के साथ लांच हुअा LG Q8 स्मार्टफोन, जानें कीमत

  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग स्पोर्ट के साथ लांच हुअा LG Q8 स्मार्टफोन, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Friday, August 25, 2017-3:22 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने पिछले महीने इटली में V20 स्मार्टफोन के छोटे वर्जन Q8 को पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने Q8 स्मार्टफोन को कोरिया में लांच किया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 616,000 कोरियन (लगभग 34,960 रुपए) है। वहीं, LG Q8 स्मार्टफोन टाइटन और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

कंपनी का कहना है कि वह 29 अगस्त को LG Q6+ स्मार्टफोन को पेश करेगी। LG Q6+ स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2-इंच का (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाड एचडी आईपीएस क्वांटम डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 564 PPI कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 दिया गया है। LG Q8 स्मार्टफोन में 2.1-इंच (160 x 1040 पिक्सल) का सेकेंडरी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और Adreno 530 GPU पर आधारित है। LG Q8 स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 2टीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरे की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल कैमरा के साथ f/1.8 अपर्चर, डुअल टोन एलईडी फ्लैश, लेजर AF, 78 डिग्री लेंस, OIS और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा दिया गया है। वहीं, 8-मेगापिक्सल का दूसरा रियर कैमरा भी दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का f/1.9 अपर्चर का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
  


Latest News