स्नैपड्रैगन 820 के साथ लांच हुअा LG का यह स्मार्टफोन

  • स्नैपड्रैगन 820 के साथ लांच हुअा LG का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, July 21, 2017-3:03 PM

जालंधर: दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी द्वारा  नई क्यू सीरीज़ स्मार्टफोन लांच करने के कुछ दिन बाद, अब एलजी ने अपना नयाक्यू8 फोन लांच कर दिया है। नए एलजी स्मार्टफोन को इटली में लांच किया गया है। लेकिन अभी, एलजी क्यू8 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा, इटली से बाहर दूसरे बाज़ारों में फोन को उपलब्ध कराए जाने के बारे में भी कुछ पता नहीं है। नया LG Q8, एलजी वी20 का एक मिनी वेरिएंट है। एलजी क्यू8 की सबसे अहम ख़ासियत में से एक है इसमें दिया गया सेकेंडरी स्क्रीन।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 554 पीपीआई है। फोन में एक 'ऑलवेज़ ऑन' सेकेंडरी डिस्प्ले है जो 160x1040 पिक्सल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। यह फोन कंपनी की एंड्रॉयड 7.0 आधारित एलजी यूएक्स 5.0 पर चलता है। फोन में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है। इस फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ अौर  5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी डुअल बैंड, ब्लूटूथ 4.2 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर है।फोन के रियरपर डुअल कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया। 


Latest News