स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर के साथ लांच हुअा LG V35 ThinQ स्मार्टफोन

  • स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर के साथ लांच हुअा LG V35 ThinQ स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, May 31, 2018-2:54 PM

जालंधरः साउथ कोरियाई की मल्टीनैशनल कंपनी एलजी ने अपने नए LG V35 ThinQ और LG V35+ ThinQ स्मार्टफोन्स को लांच कर दिया है। इन दोनो स्मार्टफोन्स में केवल स्टोरेज का ही फर्क है। यह 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा बाकी स्पेसिफिकेशन LG V30S ThinQ वाले ही हैं।

 

LG V35 ThinQ के फीचर्सः

इसमें 6 इंच की क्वाड-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2880 पिक्सल है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर के साथ इसमें 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है और प्लस वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इन दोनों फोन्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढाया जा सकता है। 

 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेस और 16 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड एंगल लेंस है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।
 


Latest News