LG जल्द ही पेश करेगा LG V30 का अपग्रेड वेरियंट

  • LG जल्द ही पेश करेगा LG V30 का अपग्रेड वेरियंट
You Are HereGadgets
Monday, February 5, 2018-10:22 AM

जालंधरः साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस (MWC) 2018 के दौरान LG V30 स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, LG इलेक्ट्रॉनिक्स के साउथ अफ्रीका के मैनेजिंग डायरेक्टर CY Kim ने बताया कि कंपनी इस साल के MWC 2018 में LG V30 का नया वेरियंट लांच करने की योजना बना रही है।  
 

इसके अलावा CY Kim ने LG V30 के नए अपग्रेड वर्जन के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है। वहीं, इससे पहले सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी नए वेरिएंट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को एड करने की योजना बना रहा है। अपकमिंग स्मार्टफोन को V30 + ‘α’ नाम दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी V30 के अपग्रेड वर्जन को लांच करने के पीछे एक का स्पष्ट कारण यह है कि कंपनी अब अपने मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लंबे समय तक बनाए रखने की योजना बना रही है। यह स्टेप LG के CEO के हाल में दिए गए स्टेटमेंट के अनुरूप है।


Latest News