भारत में शुक्रवार को लांच होगी LG की नई 'सिग्नेचर सीरीज़'

  • भारत में शुक्रवार को लांच होगी LG की नई 'सिग्नेचर सीरीज़'
You Are HereGadgets
Wednesday, January 3, 2018-11:36 AM

जालंधरः साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी 'सिग्नेचर सीरीज़' को लांच करने के लिए भारत में एक इवेंट का आयोजन कर रही है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरु कर दिए है। कंपनी द्वारा भेजे गए इनवाइट के मुताबिक, 5 जनवरी, शुक्रवार को एलजी मुंबई में एक इवेंट का आयोजन करेगी। इवेंट की शुरुआत शाम 6 बजे होगी।

 

एलजी सिग्नेचर एडिशन की बात करें तो यह स्क्रैच प्रूफ है और ब्लैक व व्हाइट कलर विकल्प में मिलेगा। दक्षिण कोरिया में एलजी सिग्नेचर एडिशन की कीमत 2,000,000 कोरियाई वॉन (करीब 1,18,800 रुपए) है, जो आईफोन X की कीमत से भी ज़्यादा है।

 

लजी सिग्नेचर एडिशन के फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच (रेजल्यूशन 1440x288 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  256GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,300mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 8.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  4जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटुथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 3.1

 


Latest News