'ओप्पो R11' का लिमिटेड एडिशन वैरिएंट हुआ लांच, जानें स्पेसिफिकेशन

  • 'ओप्पो R11' का लिमिटेड एडिशन वैरिएंट हुआ लांच, जानें स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 9, 2017-1:30 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने दो महीने पहले R11 स्मार्टफोन को लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने 'ओप्पो R11' स्मार्टफोन का लिमिटेड एडिशन वैरिएंट 'R11 FC बार्सिलोना एडिशन' नाम से आधिकारिक तौर पर चीन में लांच कर दिया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन लगभग 34,000 रूपए की कीमत के साथ 18 अगस्त से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस डिवाइस में ओरिजनल ओप्पो R11 की तरह ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए है। ओप्पो R11 FC बार्सिलोना एडिशन में भी 5.5-इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेज्योलेशन 1920x1080 पिक्सल्स है। यह स्मार्टफोन क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर चलता है। साथ ही इसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप है, जोकि 20-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल वाले सेंसर्स LED फ्लैश की खूबी के साथ हैं। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में भी 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो, इन दोनों स्मार्टफोन्स में 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS और डुअल-सिम सपोर्ट की सुविधा है। 


Latest News