16 कैमरों से लैस लाइट कंपनी ने लांच किया यह डिवाइस, जानें फीचर्स

  • 16 कैमरों से लैस लाइट कंपनी ने लांच किया यह डिवाइस, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, July 16, 2017-6:28 PM

जालंधर: अमरीकी स्टार्टअप कंपनी लाइट ने एक नया कैमरा L16 लांच किया है। इसमें 16 अलग-अलग फोकल लेंथ वाले कैमरे लगे हुए हैं। कंपनी का दावा है कि यह प्रोडक्ट डीएसएलआर कैमरे को टक्कर देगा। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने इसे बनाने में 4 साल का वक्त लिया है। इस डिवाइस के 16 कैमरों से 52MP तक की फोटो क्लिक्स की जा सकती है साथ ही इसमें 5X तक का जूम भी पाया जा सकता है। कंपनी अमरीका में इसकी प्री-बुकिंग कर रही है।इसके लिए 1299 डॉलर (लगभग 84,491 रुपए) खर्च करने होंगे।

gd

इसके फीचर्स की बात करें तो यह कैमरा एक खास सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें सभी कैमरे अपने-अपने एंगल से फोटो खींचते हैं, जिन्हें क्लब करके एक डिटेल पिक्चर बनती है। इसका हर कैमरा करीब 13 मेगापिक्सल का है। इसमें तीन तरह के फोकल लेंथ वाले लेंस हैं। वहीं इस डिवाइस के पीछे 5 इंच की टच-स्क्रीन दी गई है। जिससे अाप जूमिंग, फोकसिंग और दूसरी सेटिंग कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा कम रोशनी के लिए रिड्यूसिंग इमेंज नॉइस फीचर दिया गया है। इसमें यूजर फोटो की एडिटिंग भी कर सकते है। 


Latest News