इन देशों में उपलब्ध हुअा Facebook Messenger का Lite वर्जन

  • इन देशों में उपलब्ध हुअा Facebook Messenger का Lite वर्जन
You Are HereGadgets
Tuesday, October 3, 2017-1:51 PM

जालंधरः पिछले साल कंपनी ने अपने नए मैसेंजर लाइट एप्प की घोषणा की थी जो कि मैसेंजर एप्प का ही लाइट वर्जन है। इसके कुछ महीने बाद ही इस लाइट एप्प को वियतनाम, नाइजीरिया, पेरू, तुर्की, जर्मनी, जापान, नीदरलैंड्स और भारत में लांच कर दिया गया था। इस एप को लांंच करने के पीछे फेसबुक का उद्देश्य पुराने और सस्ते एंड्रॉयड फोन के यूजर्स को भी फेसबुक से जोड़े रखना है। वहीं, अब फेसबुक ने मैसेंज लाइट एप्प को यूएस, यूके, कनाडा और आयरलैंड में उपलब्ध करा दिया है।

 

रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक फिलहाल अपने लाइट एप्प को iPhone यूजर्स के लिए पेश करने की कोई प्लानिंग नहीं कर रही है। यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है। इस एप का साइज केवल 5एमबी है। हल्के साइज का होने के कारण इसे तीव्र गति से डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है। 


 
बता दें कि इस मैसेंजर लाइट एप्प में यूजर्स टेक्स्ट मैसेज एक्सचेंज करने के अलावा फोटो, लिंक, इमोजी और स्टीकर्स आदि को भी एक्सचेंज कर सकते हैं जैसे कि साधारण मैसेंजर एप्प में किया जाता है। इस नए एप्प में आपको वॉयस कॉलिंग सपोर्ट और ‘active now’ इंडीकेटर भी प्राप्त होगा।  
 


Latest News