नजर डालें इन स्मार्टफोन्स पर, जानें किस स्मार्टफोन की बिक्री हुई ज्यादा

  • नजर डालें इन स्मार्टफोन्स पर, जानें किस स्मार्टफोन की बिक्री हुई ज्यादा
You Are HereApple
Saturday, July 22, 2017-8:34 AM

जालंधर - अाजकल मार्किट में कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत तक के हैंडसेट मौजूद हैं। जिनकी कींमत अलग -अलग है।कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत ज्यादा होने के बावजूद भी यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए गए हैं और उनकी डिमांड अभी है। अाइए डालतें हैं एक नजर इन स्मार्टफोन्स पर...

1. एप्पल आईफोन 7

इसमें 3डी टच रेटीना के साथ 4.7 इंच का डिस्प्ले, ए10 फ्यूजन प्रोसेसर दिया गया है, जो ए9 प्रोसेसर से 40 फीसद तेज है। इसकी बिक्री 2 करोड़ से ज्यादा हुई है। यह फोन बिक्री के मामले में पहले नंबर पर है। इस फोन की कीमत 50,000 रुपए है। 

2. एप्पल आईफोन 7 प्लस

इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले, ए10 फ्यूजन प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बिक्री 1.7 करोड़ से ज्यादा हुई है। इस फोन की कीमत 60,000 रुपए है। 

3. ओप्पो R9s

इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है। इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4जीबी रैम दी गई है। 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। R9s में 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है । इसकी बिक्री 80 लाख  से ज्यादा हुई है।इस स्मार्टफोन की कीमत 27,690 है। 

4. सैमसंग गैलेक्सी J3

इसमें 5 इंच का डिस्प्ले, 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम दी गई है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 128 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।इसकी बिक्री 60 लाख  से ज्यादा हुई है। इसकी कीमत 8,990 रुपए है। 

 


Latest News