Mahindra भारत में लांच करेगी 3 नई हाई परफॉर्मेंस इलैक्ट्रिक कारें

  • Mahindra भारत में लांच करेगी 3 नई हाई परफॉर्मेंस इलैक्ट्रिक कारें
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-2:36 PM

जालंधर- भारत में इलैक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते हुए रूझान को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह 2019-20 तक तीन नई हाई परफॉर्मेंस इलैक्ट्रिक कारें पेश करेगी। 

 

स्पेसिफिकेशनंस

इन तीन नई कारों की टॉप स्पीड 186 kmph, 150 kmph और 190 kmph होगी। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इन तीनों कारों को महज 9, 11 और 8 सेकंड (क्रमश:) का समय लगेगा। इन कारों की रेंज 350 किमी, 250 किमी और 300 किमी होगी।

 

बता दें कि भारत सरकार 2030 तक भारत में हर एक कार को इलैक्ट्रिक करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। SUV के जानी जाने वाली कंपनी महिंद्रा की फिलहाल चार इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में उपलब्ध हैं। इसमें e2o (हैचबैक), eVerito (सिडैन), eSupro (मिनी वैन) और eAlfa mini (रिक्शा) शामिल हैं। 


Latest News