Mahindra की U321 MPV के इंटीरियर का हुआ खुलासा, जानें डिटेल

  • Mahindra की U321 MPV के इंटीरियर का हुआ खुलासा, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Tuesday, September 19, 2017-3:35 PM

जालंधर- भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा मार्केट में अपनी एक नई कार पेश करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि इस नई कार का नाम MPV U321 होगा। दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस नई कार को Xylo के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारेगी।  

PunjabKesari
इंजन

U321 में कंपनी ने 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है जो कि 140bhp के साथ 330Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन 140bhp के साथ 320Nm का टार्क पैदा करता है। हालांकि स्पाई इमेज की मानें तो यह U31 MPV मैन्यूअल ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है।


लुक
 
इस कार की टेस्टिंग के दौरान कुछ तस्वीरें जारी हुई हैं जिससे कार के कुछ फीचर और लुक के बारे में पता चला है। तस्वीरों में कार का फ्रंट ग्रिल, up-swept प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, स्टील व्हील्स और टेललाइट नजर आ रही हैं। इसके अलावा मिली तस्वीरों से पता चला है कि इस नई कार के इंटीरियर में आपको डयूल टोन (Black and Beige) थीम दिखाई देगी।इसके साथ ही इसमें कंपनी ने लार्ज डिजिटल MID भी दिया है। 

 

वहीं स्पोडेट मॉडल में कुछ खास फीचर भी नजर आए हैं जिनमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट और स्टीरिंग mounted कंट्रोल लगा हुआ है। 


Latest News