टेस्टिंग के दौरान नजर आई महिन्द्रा की नई एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट

  • टेस्टिंग के दौरान नजर आई महिन्द्रा की नई एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट
You Are HereGadgets
Monday, November 13, 2017-3:22 PM

जालंधर- भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा 2018 में अपनी  एक्सयूवी 500 फेसलिफ्च को लांच करने की तैयारी कर रही है। वहीं अब इस कार को एक स्पाई के जरिए देखा गया है। कंपनी ने इस नई कार में 10-बोल अलाय व्हील का एक नया सेट दिया है जो 2016 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित XUV एयरो कांसेप्ट की तरह है।

 

PunjabKesari

फीचर्स

खबरों के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई एसयूवी में  2.2-लीटर का डीजल इंजन देगी जोकि 350-360 एनएम के टॉर्क को जनरेट करेगा। इसके अलावा यह एसयूवी पहले से ही एक अच्छी तरह से सुसज्जित और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ लैस होगी। 

 

इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि कंपनी कार के फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव लेआउट को बनाए रखेगी और 6 स्पीड मैनुअल और स्वचालित गियरबॉक्स से लैस करेगी।


Latest News