चार्जिंग के दौरान आईफोन 8 में आई बड़ी समस्या, बॉडी से अलग हुई स्क्रीन

  • चार्जिंग के दौरान आईफोन 8 में आई बड़ी समस्या, बॉडी से अलग हुई स्क्रीन
You Are HereGadgets
Sunday, October 1, 2017-1:19 PM

जालंधरः पिछले साल लांच हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट-8 के फटने और आग लगने की घटनाओं के बाद दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग को काफी बदनामी का सामना करना पड़ा था लेकिन अब ताइवान की एक महिला ने दावा किया है कि जैसे ही उसने एप्पल के लेटैस्ट आईफोन 8 प्लस को चार्जिंग के लिए लगाया तो इसकी स्क्रीन बॉडी से अलग हो गई।

PunjabKesari

हालांकि अब तक इस घटना के पीछे की प्रमुख वजह बैटरी को बताया जा रहा है। शुक्रवार को जारी नैक्स्ट बैब की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 8 प्लस में उसी निर्माता की बैटरी लगी हुई है जिसने गैलेक्सी नोट-7 के लिए बैटरी बनाई थी। महिला के मुताबिक उसने 5 दिन पहले ही इस फोन को खरीदा था और अब फोन की स्क्रीन ही बाहर निकल आई है। 

PunjabKesari

फिलहाल एप्पल अपने आईफोन 8 प्लस में हुई इस घटना की जांच में जुट गया है और इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इसी तरह की रिर्पोट जापान से भी आई हैं जहां एक यूजर ने दावा किया कि उसके पास जो आईफोन पहुंचा था, उसकी स्क्रीन को साफ तौर पर बॉडी से अलग देखा जा सकता था।


Latest News