भारत में Maserati Levante कार की लांचिंग का हुआ खुलासा

  • भारत में Maserati Levante कार की लांचिंग का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Friday, October 13, 2017-4:15 PM

जालंधर- भारतीय अॉटोमार्केट में इटली की वाहन निर्माता कंपनी मासेराती अपनी नई एसयूवी लेवेन्ट को जल्द लांच करने की योजना बना रही है। भारत में इस नई कार को कंपनी अगले दो महीनों में लांच करेगी। वहीं इस कार का 5 अक्तूबर, 2017 से 5 अगस्त, 2017 तक प्रिव्यू किया गया था।

PunjabKesari
इंजन 

भारत में लांच होने जा रही मासेराती लेवेन्ट का 3 लीटर टर्बोचार्ज्ड और वी 6 डीजल इंजन से 271 बीएचपी पर 600 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज करता है। वही इस कार को 8 गियरबाक्स से लैस किया गया है। मासेराटी लेवेन्ट के डीजल वैरिएंट की अधिकतम स्पीड 230kph है।


डिजाइन

इस नई कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन-फोड उपकरण क्लस्टर, तीन स्पीकर स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। वहीं इसके डैशबोर्ड और सीटें लेदर के साथ तैयार की गई हैं।


Latest News