फेस अनलॉक फीचर के साथ लांच हुअा Meizu M8c स्मार्टफोन

  • फेस अनलॉक फीचर के साथ लांच हुअा Meizu M8c स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, May 25, 2018-12:10 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने अपने नए Meizu M8c को रूस में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ लांच किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 11,000 रुपए रखी है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को रेड, गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर अॉप्शन में खरीद सकते है। 

 

Meizu M8c के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x720 पिक्सल होगा। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट प्रोसैसर के साथ इसमें 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। 

 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट के कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,070mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटुथ 4.1 और GPS, 4G LTE सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। 


Latest News