मर्सिडीज 2 फरवरी को पेश करेगी अपनी एंट्री लेवल ए-क्लास कार

  • मर्सिडीज 2 फरवरी को पेश करेगी अपनी एंट्री लेवल ए-क्लास कार
You Are HereGadgets
Monday, January 29, 2018-2:49 PM

जालंधर- जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज 2 फरवरी को अपनी नई ए क्लास कार को दुनिया के सामने पेश करेगी। यह मर्सेडीज की सबसे छोटी कार होगी जोकि एस क्लास कारों के फीचर्स से लैस होगी। कंपनी ने पिछले साल 2018 में A-Class कार के इंटीरियर्स को दिखाया था। हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मर्सिडीज बेंज नई 2018 ए-क्लास कार का हैचबैक और सिडैन, दोनों वर्जन लांच करेगी या नहीं।

PunjabKesari

नई A-Class मर्सेडीज की एंट्री लेवल कार होगी जो कि युवाओं पर फोकस्ड है। इसमें री-डिजाइन्ड डैशन है जो कि ऐंबियंट लाइटिंग के साथ आता है।बताया जा रहा है कि नई ए क्लास मर्सेडीज कार में हेडलैम्प्स में बड़ा बदलाव किया गया है। 2018 Mercedes-Benz A-Class तीन वेरियंट्स में इंटरनैशनल मार्केट में अवेलेबल होगी। इसका इंटीरियर आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा।

 

इसके अलावा डिजाइन के साथ ही इस नई गाड़ी की तकनीक पर भी काफी काम किया गया है। एंट्री लेवल वेरियंट्स मं 7.0 इंच स्क्रीन्स होंगी। इसके अलावा 7 इंच और 10.25 इंच, ड्यूल 10.25 इंच स्क्रीन्स के भी विकल्प दिए जा सकते हैं।
 


Latest News